हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत कुमार गौतम
साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में सिविल जज सी0डी0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशानुसार केंद्रीय सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी की परियोजना अधिकारी, अरांव, खैरगढ़, जसराना, एका, फिरोजाबाद शहर-प्रथम व द्वितीय, ग्रामीण उपस्थित रहें। प्राधिकरण की प्रभारी सचिव व सिविल जज सी0डी0 मीनाक्षी सिन्हा द्वारा उक्त परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ आगनबाडी कार्यकत्री को विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान कर उनके द्वारा अपने क्षेत्र में विधिक सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आम जनमानस विधिक सेवाओें से अवगत हो सकेें तथा विधिक सेवाओं की जानकारी वाले प्रचार पर्चाें को निशुल्क वितरण भी किया गया।