हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
मदरसा गुलशन ऐ मुस्तफा में आयोजित हुआ दस्तारबंदी कार्यक्रम,
इटावा जसवंत नगरनगर में स्थित मदरसा गुलशन ए मुस्तफा में जश्ने मिलादुन्नवी व जलसा दस्तारबंदी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि हजरत अख्तर मियां हुए शामिल।
आयोजित जश्ने मिलादुन्नवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुजूर आले रसूल औलादे ऐ गौस ऐ आजम हजरत अख्तर मियां ने हाफिज साजेब क़ुरैशी की दस्तारबंदी पर कहा कि अल्लाह के रसूल ने फरमाया कि कुरान का पढ़ना सबसे बेहतरीन अमल व सुन्नत है । कुरान पाक के हर- हर हर्फ पर 10 नेकियां मिलती है। कुरआन हिफ्ज़ करने पर उसके मां-बाप को इज्जत का ताज आखिरत में पहनाया जाएगा। कार्यक्रम में इटावा ईदगाह पेश इमाम मौलाना हजरत कमालुद्दीन अशरफी ने कहा कि अल्लाह की मुकद्दस किताब कुरान को अपने दिल में बसाना एक मुसलमान के लिये बड़े गौरव की बात है। इस्लाम मे इल्म का हासिल करना अहम फरीजा है। इल्म ऐसी दौलत है कि जो कभी खत्म नहीं होती। इस्लाम इंसानियत का रास्ता बताता है। कारी मुजम्मिल ने कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है, जो ईमान वालों की शान यही है। मौलाना फरहान बरकाती, कारी हमीदुल्लाह, हाफिज मो.सईद आलम करहलवी कार्यक्रम सयोजक हाफ़िज़ आसिफ चिश्ती आदि ने क़ुरान की तिलावत व कलाम पढ़े तो महफिल नारे तकदीर अल्लाह हु अकबर के नारों से गूंज गई। अंत मे उलेमाओं ने देश में अमन,भाई -चारगी, तरक्की की दुआ की। हाजी जियाउद्दीन, मौलाना वाज़िद, हाफ़िज़ शहीद, हाजी नसीम सिद्दीकी, नदीम कादरी आदि लोग मौजूद रहे