हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
उच्च प्राथमिक विद्यालय से बालकों का निवाला चोरी,पोषाहार के गेहूं व चावल के कट्टों को चोर ले गए
इटावा जसवंत नगर
मोटरसाइकिल व घरों में चोरी की वारदातों के बाद चोर अब स्कूल से बालकों के पोषाहार के गेहूं-चावल को चुरा कर ले गए। पोषाहार चोरी की वारदात जसवंतनगर के ग्राम जसोहन के उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजी में हुई। ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ने घटना से आक्रोशित होकर बताया है कि स्कूल के अध्यापक सुबह के समय स्कूल पहुंचे, तब दरवाजे का ताला टूटा मिला। चोर पोषाहार कक्ष से गेहूं व चावल के कट्टों को चुरा कर ले गए। स्कूल के प्रधानाचार्या शालिनी मिश्रा ने चोरी की सूची उच्याधिकारोयो सहित थाने में दी है। जिसमें बताया कि चोरों ने रात के समय दरवाजे का ताला तोड़ दिया तथा पोषाहार कक्ष में रखे गेहूं व चावल को चुरा कर ले गए। प्रधान ने बताया है कि चोरी की घटना इस स्कूल में पहले भी हो चुकी है लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर सकी।