गश्त के दौरान अभियुक्त को तमंचा सहित किया गिरफ्तार
HumBhartiNewsअक्टूबर 08, 2021
0
हम भारती न्यूज़ जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
गश्त के दौरान अभियुक्त को तमंचा सहित किया गिरफ्तार इटावा जसवंत नगर उपनिरीक्षक नितेद्व कुमार वशिष्ठ चौकी इंचार्ज मंडी थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ने गश्त के दौरान अभियुक्त अनुज पुत्र राजकुमार निवासी भावली थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को एक आदत तमंचा 315 बोर व एक कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है