संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
प्रेम जाल में फंसाने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक की मनसे कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
वसई ; - विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी है. पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।घटना वसई-नायगांव रेलवे स्टेशन पर हुई। आरोप है कि युवक का नाम मनोज थोराट है और वह मुंबई के चूनाभट्टी का रहने वाला है।
युवक पिछले कुछ महीनों से एक विवाहिता को अश्लील वीडियो भेज रहा था, प्रताड़ित कर रहा था, ब्लैकमेल कर रहा था, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़िता अपने परिवार के साथ रहने के लिए मुंबई से नायगांव आने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। महिला ने की मनसे से शिकायत आखिरकार महिला ने मनसे पदाधिकारी प्रफुल कदम से शिकायत की। मनसे को सूचना देने के बाद ठाणे-पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव, वसई विरार नगर अध्यक्ष प्रवीण भोईर, पूर्व पार्षद प्रफुल्ल पाटिल, प्रफुल्ल कदम व उनके कार्यकर्ताओं ने युवकों के लिए जाल बिछाया. उसे नायगांव रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा और मनसे कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसे वालिव पुलिस के हवाले कर दिया गया।