Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

दीपावली पर्व पर खाद पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए गए

Top Post Ad

हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर


डॉक्टर पीके त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,जनपद संभल ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व पर खाद पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए गए



विशेष अभियान में विभाग के प्रवर्तन दल ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर खाद पदार्थों के 11 नमूने लिए तथा 40 किलोग्राम मिठाई नष्ट कराया।

संभल कस्बे में बीके ट्रेडर्स से पनीर का एक नमूना लिया गया।खुर्जा गेट चंदौसी पर राजीव कुमार और राहुल कुमार से खोया का एक नमूना लिया गया।बहजोई कस्बे में स्टेशन रोड पर इंदल सिंह से मैदा और दामबर सिंह से घी का नमूना संकलित किया गया।
 गुन्नौर के मोहल्ला सराय स्थित माया स्वीट से दूध की लोज का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया।
गवा कस्बे में बर्मा मिष्ठान भंडार से केसर बाटी स्वीट तथा अनूपशहर रोड पर के सन से भैंस के दूध का नमूना संग्रह किया गया। ग्राम बराई मेंचमन की निर्माण साला से सफेद रसगुल्ला का नमूना लिया गया तथा 40 किलोग्राम दूध युक्त रसगुल्ले नष्ट कराए गए।
गुमसानी में शकील हुसैन से बूंदी तथा हकीम किराना स्टोर से सोयाबीन रिफाइंड आयल के नमूने एकत्र करके प्रयोगशाला को भेजे गए।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमित रूप से आभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies