हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक की गई।
इसमें अभी योजना अधिकारी द्वारा जनपद में की गई परिवर्तन एवं अभियोजन कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझाव दिया गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करें तो उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। गंवा के चेयरमैनश्री अखिलेश अग्रवाल ने खाद्य सुरक्षा हेतु व्यापार मंडलों का सहयोग प्राप्त करने पर बल दिया।
जिला अधिकारी महोदय ने छापो की संख्या बढ़ाने एवं प्रभावी कार्रवाई करने तथा साथ साथ व्यापारियों के अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।
जिससे अज्ञानता के कारण होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सके।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संभल कस्बे में युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने के संबंध में चिंता व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी महोदय ने औषधि निरीक्षक को नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले औषधियों तथा ग्रामीण क्षेत्र ऑक्सीटॉसिन की रोकथाम हेतु सघन एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल, अभियोजन अधिकारी उमेश प्रताप, औषधि निरीक्षक मुकेश चंद्र जैन, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं सभी फूड इंस्पेक्टर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।