हम भारती न्यूज़
जालौन से
रोहित कुमार जिला ब्यरो चीफ की खास रिपोर्ट
अखिलेश के मंच में चौधरी परिवार की रहीं कमी, बनी चर्चा
कालपी (जालौन) समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे तीन बार के कालपी सीट से विधायक पूर्व कृषि मंत्री स्व चौधरी शंकर सिंह के परिवार के सदस्य का वुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विजय यात्रा एवं सम्मान सभा के मंच में गैर मौजूदगी रही। मालूम हो कि बाबई ,अटरा कला विरासत के चौधरी शंकर सिंह कालपी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे 1990 के दशक में चौधरी शंकर सिंह ने अपनी मौजूदगी में क्रांति रथ तैयार करवा कर मुलायम सिंह के द्वारा पूरे प्रदेश में क्रांति यात्रा निकाली थी फ्रूट प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ था मुलायम सिंह की अगुवाई में बनी सरकार में चौधरी शंकर सिंह को कृषि मंत्री के पद से नवाजा गया था। मुलायम सिंह यादव एवं चौधरी शंकर सिंह के परिवारिक रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव कई बार चौधरी शंकर सिंह के आवास में पहुचते रहे हैं। चौधरी शंकर सिंह के पुत्र चौधरी विष्णुपाल सिंह नन्नू राजा वर्तमान में शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के झांसी मंडल के प्रमुख है। जब कि नन्नू राजा के पुत्र चौधरी महेवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख है। जब जब मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव कालपी आए हैं मंच पर चौधरी शंकर सिंह के परिवार के सदस्य मौजूद रहते थे। लेकिन बुधवार को कालपी में आयोजित सभा के दौरान चौधरी परिवार की गैर मौजूदगी को लेकर काफी देर तक चर्चाएं होती रही।