15 वर्ष की किशोरी जया चौरसिया लापता
प्राप्त समाचार के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झुंगिया बाजार की रहने वाली विगत एक माह से लापता हैं जिनको उनके पिता शम्भू चौरसिया ने काफी छानबीन की लेकिन वो नहीं मिली जिसकी गुमशुदगी थाना चिलुआताल पर लिखित तहरीर के माध्यम से अंकित कराया लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं है यदि किसी भी व्यक्ति को ये दिखाई देती है तो इन नम्बरों पर सम्पर्क करें प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल 9454403508,सब-इंस्पेक्टर सोनेन्द्र सिंह 9670992029
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द कुमार श्रीवास्तव