ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
-------------------------------
भैया दूज पर जेल में बन्द भाइयों से मिल सकेंगीं बहनें
अवगत कराना है कि इस वर्ष भाई दूज का पर्व दिनांक 6 नवंबर 2021 शनिवार के दिन पड़ रहा है.
--------------------
शनिवार के दिन कारागार में निरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात प्रतिबंधित रहती है किंतु भैया दूज पर्व की महत्ता के दृष्टिगत कारागार मुख्यालय द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का अनुपालन करते हुए दिनांक 6/11/21 दिन शनिवार को कारागार में निरुद्ध भाइयों से केवल उनकी बहनों से मुलाकात की व्यवस्था अनुमन्य की गई है.
--------------
इसी तरह जेल में निरुद्ध महिला बंदियों से उनके भाई ही मिल सकेंगे.।
----------------
अतः कारागार में निरुद्ध भाइयों की उनकी बहनों से शनिवार की मुलाकात अन्य दिनों की भांति कराई जाएंगी.