हम भारती न्यूज़
 संवादाता अशोक कुमार सिंह प्रभारी बिहार
 बिहार सारण छपरा
 
 प्रत्येक प्रखंड में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की जाए- जिलाधिकारी
 सारण, छपरा 20 नवंबर:- जिला अधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिले में उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता विषय से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की जाए ताकि किसानों को उर्वरक की कमी ना हो सके!
      जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में छपरा ग्रामीण,  मुजफ्फरपुर,  सिवान, आरा, सराय,  वैशाली,  बापूधाम, मोतिहारी, खेले रे पॉइंट है! जहां से जिला को उर्वरक प्राप्त होता है! उन्होंने बताया कि जिला में यूरिया नीम कोटेड-266.50 रुपए प्रति बोरा, m.o.p. ₹1000 प्रति बोरा, डीएपी 1200 रुपए प्रति बोरा की दर निर्धारित है! इसके साथ ही अन्य उर्वरकों की निर्धारित दर की भी जानकारी दी गई! इसी दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है! कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है!
    जिला अधिकारी के द्वारा प्रखंड स्तर पर उपलब्धता की जांच करते रहने का निर्देश दिया! जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि किसानों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से ही उनको बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराया जाए! उनके किसी और उर्वरक को खरीदने के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए! जिला अधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि किसानों को अतिशीघ्र बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराया जाए ताकि बुवाई का कार्य किसान समय पर कर सके!
     बैठक में जिला अधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त जिला कृषि पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी के अलावे उर्वरक के थोक विक्रेता भी उपस्थित थे!