हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
संदिग्ध हालात में युवक की मौत
इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नौधना में बहिन को घर छोड़ने के बाद युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर बाहर चला आया उसके बाद काफी समय तक घर न पहुंचने पर स्वजनों को युवक की काफी चिंता होने लगी रात्रि में काफी समय तक युवक की खोज वीन की गयी रात्रि के लगभग 2:30 बजे युवक का शव एक खेत में मिला शव से कुछ कदम की दूरी पर मिली युवक की मोटरसाइकिल स्वजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गयी है जबकि इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की बाइक खम्बे से टक्करा गयी थी जिसके चलते युवक की मौत हुई है। और जो भी मामले में तत्थ निकलकर आयेगे उसके अनुरुप कार्यवाही की जायेगी