भरतपुर
भरतपुर के लोक प्रिय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा एवं तकनीकी चिकित्सा राज्य मंत्री डाॅ0 सुभाष गर्ग दीपावली पर्व की व्यापारियों एवं आमजन को शुभकामनाऐं देने एवं रामा श्यामा करने के लिए बाजार में निकले, जिनका अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा जोशिला स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
चेतना मंच अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल ने बताया कि मंत्री डाॅ0 सुभाष गर्ग का बडा बाजार में फूल माला, साफा, शाॅल व पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया एवं अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया।
इस मौके पर मंत्री डाॅ0 सुभाष गर्ग ने अपने उद्बोधन में सभी को दीपावली की शुभकामनाऐं दीं एवं कहा कि मेरा पूर्ण संकल्प है कि भरतपुर का अधिक से अधिक विकास हो इसके लिए मैं पूरी तरह प्रयासरत हूॅ। आपकों कभी शिकायत का मौका नहीं आने दूंगा, आपने जो मेरे उपर भरोसा किया है उसको टूटने नहीं दूंगा। आपसी भाईचारा व सहयोग बनायें रखें।
इस अवसर पर अग्रवाल भवन समिति मंत्री मोहन मित्तल, राजेश मित्तल एडवोकेट, सुरेश बंसल, वेदप्रकाश मित्तल, प्रेम गोयल, शुभम मित्तल, प्रहलाद गोयन्का, हर्ष आर्य, रमेश गुप्ता घी वाले आदि उपस्थित थे।
(सीए अतुल मित्तल)
अध्यक्ष