नमस्कार आप देख रहे हैं हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डीपीआरओ कार्यालय में सेमिनार आयोजित,जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पत्रकारों ने लिया हिस्सा
सारण जिले के डीपीआरओ कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा निर्धारित विषय who is not Afraid Media? पर सेमिनार में मीडिया कर्मियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए।समवेत स्वर में बताया गया कि ईमानदारी,पारदर्शी एवं जिम्मेवारी लेते हुए सही ढंग से कार्य करने वाले मीडिया से नहीं डरते हैं।वैसे लोग हैं जो गलत तरीके से गैर जिम्मेदार ढंग से अपने कार्यों को करते है वही मीडिया का सामना करने से डरते हैं।आज के दौर में मीडिया कर्मियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे लगातार जानलेवा हमला पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई एवं इसका एकमात्र समाधान सभी मीडियाकर्मियों में एकजुटता को ही बताया गया हैं कि सब खतरों के बावजूद भी पत्रकार जन सरोकारों की पत्रकारिता को जीवित रखे हुए हैं गोष्ठी में राकेश सिंह मनोज सिंह नीरज प्रताप राजीव पंकज कुमार संतोष गुप्ता पंकज श्रीवास्तव मनोकामना सिंह कबीर अहमद, मो अशरफ, अशोक कुमार सिंह,प्रवीण बाबा एवं अन्य ने अपने विचार रखे।इस मौके पर जिले के लगभग तीन दर्जन पत्रकार मौजूद थे।