मनीष गुप्ता हत्याकांड तीसरे राउंड की चल रही सीबीआई जांच आरोपी पुलिसवालों के नारको टेस्ट करा सकती है टीम
______
गोरखपुर /कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच कर सीबीआई टीम गोरखपुर से जा चुकी है ।आरोपियों को तीन कैटेगरी में बैठकर टीम जांच कर रही है एक राउंड की जांच कर सीबीआई टीम गोरखपुर से चली गई लेकिन दूसरे राउंड की जांच के लिए सीबीआई टीम दोबारा गोरखपुर पहुंचेगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई आरोपी पुलिस वालों की नारको टेस्ट भी करवा सकती है जांच टीम मनीष के दोस्त हरवीर सिंह, प्रदीप सिंह, गुडगांव को भी गोरखपुर तलब कर सकती है। मालूम हो कि सीबीआई टीम ने इस केस से जुड़े लोगों को तीन कैटेगरी में बांट रखा है पहली बार इस केस की जांच करने सीबीआई के इंस्पेक्टर रैंक के सिर्फ दो अधिकारी ही गोरखपुर आए थे लेकिन अब इस केस की सेकंड राउंड की जांच में आईएएस और आईपीएस रैंक के अधिकारी भी गोरखपुर आ सकते हैं।
तीसरे राउंड की जांच में इस केस से जुड़े अधिकारी वर्ग के लोगों से पूछताछ हो सकती है केस से सीधे जुड़े लोगों को शामिल किया गया है जिनमें आरोपी पुलिसवालों का नाम सबसे ऊपर है तीसरे राउंड की जांच में ही सीबीआई आरोपी पुलिसवालों को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।
सीबीआई के साथ आएगी फॉरेंसिक टीम
इस केस की मैं कई तरह की जांच और फॉरेंसिक जांच भी सीबीआई कराएगी ताकि इससे जुड़े अन्य सबूतों को भी जुटाया जा सके सूत्रों के मुताबिक तीसरे राउंड की जांच में सीबीआई आरोपी पुलिस वालों के नारको टेस्ट भी करा सकती है ताकि डेथ मिस्ट्री को सुलझाया जा सके।
कई अन्य को आरोपी बना सकती है सीबीआई टीम
सूत्रों का कहना है कि जांच में आए तथ्यों के आधार पर सीबीआई कुछ और लोगों को भी आरोपी बना सकती है। जबकि पूर्व में आरोपी बनाए गए लोगों में सीबीआई सीधा उन्हें आरोपी ना बनाते हुए गवाह भी बना सकती है।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव