मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सिविल जज सी०डि० नोडल अधिकारी लोक अदालत संभल ववीता पाठक ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 13 नवंबर 2021 को प्रातः 11 00 वजे एस एम डिग्री कॉलेज चन्दौसी के सभागार में विधिक सेवा शिविर, मेंगा शिविर का आयोजन किया जाना है।
जिसका उद्घाटन माननीय जिला न्यायाधीश जनपद संभल द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ मेगा शिविर में ही लाभार्थियों को चयनित कर उनको उपयोजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।उक्त आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में जनमानस पहुंचें।
डोर टु डोर आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री भानु देव शर्मा के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी ववीता पाठक के मार्गदर्शन में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव पर आज दिनांक 12 नवंबर 2021 को न्यायालय सिविल जज सी०डि० लोक अदालत के कर्मचारी श्री रविन्द्र सिंह व श्री संजीव कुमार द्वारा डोर टु डोर पंपलेट को को वितरित किया गया और जनमानस को विधिक अधिकारों के प्रति लोगों को जानकारी दी गई।