Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

डीजल, पैट्रोल व गैस की बढ़ती कीमत तथा मंहगाई के लिये मोदी सरकार जिम्मेदार : प्रफुल्ल पाटिल, अध्यक्ष,पालघर जिला कॉंग्रेस कमेटी

 

डीजल, पैट्रोल व गैस की बढ़ती कीमत तथा मंहगाई के लिये मोदी सरकार जिम्मेदार : प्रफुल्ल पाटिल, अध्यक्ष,पालघर जिला कॉंग्रेस कमेटी

 

संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र 

पालघर : -" देशभर में डीजल, पैट्रोल,गैस एंव अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों में दिन रात  हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से सामान्य जनता का जीना मुश्किल हो गया है और मंहगाई को नियंत्रित करने में केंद्र की मोदी सरकार विफल हो गयी है इस भयंकर महंगाई से केवल कॉंग्रेस की सरकार ही निजात दिला सकती है" यह उद्गगार पालघर जिला  कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल पाटिल ने पालघर  तालुका कॉंग्रेस कमेटी  द्वारा  किराट गांव में जनजागरण अभियान के तहत यहां एक सभागृह में आयोजित सभा मे व्यक्त किए।श्री. पाटिल ने अपने संबोधन में आगे कहा की केंद्र की मोदी सरकार  70 साल में बनाई हुई देश की विभिन्न सरकारी कम्पनियों को अपने उद्योगपति मित्रो को रखरखाव के नामपर देने में लगी है उसे कामगार,किसान और सामान्य जनता  की कोई फिक्र नहीं है।" ज्ञात हो कि महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले के आदेशानुसार कॉंग्रेस द्वारा 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जबाबदार बताते हुए उसके विरुद्ध जनजागरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पालघर तालुका कॉंग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को किराट गांव की छोटी छोटी बस्तियों की गली गली में जाकर मंहगाई के प्रति लोगों में जनजागृती करने के उद्देश्य से शाम को "जनजागरण कार्यक्रम" आयोजित किया गया।इस दौरान सभी वक्ताओं ने बेरोजगारी और मंहगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए आगामी चुनावों में उसे सत्ता से दूर रखने का उपस्थित जनों से आग्रह किया।इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश किसान कॉंग्रेस के अध्यक्ष और कॉंग्रेस के संसदीय बोर्ड के सदस्य पराग पष्टे,जिला कॉंग्रेस के जनजागरण अभियान के निरीक्षक बलवंत गावित, ठाणे जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर नीलेश भोईर,जिला कॉंग्रेस के कार्याध्यक्ष मधुकर चौधरी,वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पावड़े,मिलिंद पाटिल,अशोक पाटिल,रामप्रकाश निराला,पूर्व नगराध्यक्ष मनोहर दांडेकर, पुंडलिक घरत,रविश नाचन, किराट विविध कार्यकारी सोसायटी के चेयरमैन भूषण पावड़े ,किराट ग्राम पंचायत के उपसरपंच अरुण पावड़े, शेतकरी संघटन के अध्यक्ष संतोष पावड़े तथा दिनेश पावड़े आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में पालघर तालुका कॉंग्रेस के अध्यक्ष राजेश अधिकारी ने प्रस्ताविक भाषण दिया तथा तालुका सचिव अशोक पाटिल ने सूत्र संचालन किया।इस दौरान अनेक मान्यवर ग्रामस्थ एंव कांग्रेसजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies