हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण में मधुबनी के बेनीपट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार अविनाश झा की हत्या को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
छपरा शहर में बिहार के मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा को बीते शुक्रवार की रात अपराध कर्मियों ने जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक पत्रकार के भाई चन्द्रशेखर झा पिता दयानन्द झा ने बेनीपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर एक निजी नर्सिंग होम संचालक को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पत्रकार की हत्या के लिए नर्सिंग होम संचालको को जिम्मेवार ठहराया है। जैसा कि विदित है कि पिछले कुछ महीनों से बिहार में पत्रकारों पर हमले, उत्पीड़न तथा हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। उक्त घटना से समूचा पत्रकार जगत मर्माहत व दहशत में हैं।अविनाश झा समेत बिहार के मारे गए सभी पत्रकारों को यूपी सरकार की तर्ज पर 45 लाख रुपये अनुग्रह राशि व एक आश्रित को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिए सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। साथ ही ऐसे घटित मामलों में स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की दिशा में भी अग्रेतर कार्रवाई करने की पहल की जाय। इसके लिये समूचा पत्रकार जगत महामहिम का आभारी रहेगा। शामिल पत्रकारों के नाम पंकज श्रीवास्तव ,रमेंद्र सिंह राजन, हिमालय राज तांती रंजीत कुमार, दीपक कुमार, आलोक रंजन, आनंद वर्मा विशाल कुमार, हरि मिश्रा, समीर जायसवाल, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार,प्रीतम यादव, लल्लू जी सहित दर्जनों पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।