एनडीआरएफ जवानों को संसद ने किया सम्मानित ______
मंगलवार को 11 एनडीआरएफ आर आर सी गोरखपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ I माननीय सांसद जी की मौजूदगी में एनडीआरएफ जवानों को गोरखपुर में बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्यों में निभाई गई शानदार भूमिका के लिए सम्मानित किया I कार्यक्रम में माननीय सांसद जी ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को संकट की इस घड़ी से निकालने के लिए हम हमेशा इन देवदूत रूपी बहादुर जवानों के आभारी रहेंगे, यह इस बल की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि इस आपदा के दौरान होने वाले जानमाल के नुकसान को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सका, और इस बाढ़ में प्रशासन ने भी पूरी तत्परता से काम किया I रेस्क्यू ऑपरेशन में इस बल ने अपने उद्देश्यो, इच्छाशक्ति व संकल्प को साथ रखते हुए काम किया I एनडीआरएफ और प्रशासन ने सम्मिलित और समेकित प्रयास करते हुए अच्छे परिणाम दिए हैं जिला प्रसाशन ने समय पर निर्णय लेते हुए आवश्यक प्रबंध किये तथा गोरखपुर से जिस प्रकार इस बड़ी त्रासदी को टाला है वह काबिले तारीफ है सांसद श्री कमलेश पासवान ने कहा कि जिले में एनडीआरएफ के जवानों ने अपने शौर्य व पराक्रम से प्रभावित लोगों की जान बचाई जिसकी जिलेभर में चहुओर प्रशंसा हो रही है I बाढ़ की चेतावनी मिलने के बाद लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ के जवानों को जहां भी तैनात किया जाता है वहां पर अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात राहत और बचाव कार्य में तत्पर दिखते हैं , उन्होंने कहा कि विपरीत हालातों में जवानों ने न केवल लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला बल्कि बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी तो इन्होंने और भी शानदार सेवाएं दी इन जवानों ने मोटर बोट के जरिए बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की, जवानों की इस बहादुरी के साथ की गई मानवता की सेवा के लिए इनको हमेशा याद रखा जाएगा.. निरीक्षक गोपी गुप्ता ने बताया कि कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश व उनके नेतृत्व में एनडीआरएफ के दल ने गोरखपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से युद्ध स्तर पर बाढ़ बचाव व राहत कार्यों को अंजाम दिया था I उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने आपदा सेवा सदैव सर्वत्र मंत्र पर काम किया I कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सभाजीत यादव, सतेंद्र यादव सहित टीमों के 50 रेस्कुएर्स का सम्मान हुआ इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राम वृक्ष यादव अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव