हम भारती न्यूज़ ब्यूरो चीफ रिपोर्टर मुरादाबाद
मुरादाबाद रोड कैच के पुलिया रुद्रा ढाबे के के पास एक गाय माता का एक्सीडेंट हुआ एक्सीडेंट
कर कर फरार हो गए राजीव भाई गुजर रहे थे उनकी नजर गाय माता पर पड़ी गाय माता बहुत ही ज्यादा है जख्मी हालत में पड़ी हुई थी कई जगह उनके चोट भी आई मुंह में शरीर पर चोट भी लगी एक टांग भी टूट गई उसकी सूचना पंडित सुमित शर्मा जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल तुरंत अपनी टीम के साथ जाकर डॉक्टर साहब को फोन किया जो ब्लॉक के अधिकारी डॉक्टर है नवनीत यादव जी उनका नंबर हमेशा बंद जाता है वहां पर प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर गौरव जी ने उस गाय माता का इलाज क्या वीडियो साहब को सूचना दी वीडियो साहब मौके पर पहुंचे और गाय माता को उपचार के लिए गौशाला भिजवाने के लिए कहा मौके पर रहे बजरंग दल की टीम जिला सुरक्षा प्रमुख पंडित सुमित शर्मा राजीव चौधरी मोनू सैनी लोकेश कुमार रिंकू सैनी बंटी गोस्वामी आदि कार्यकर्ता भारी बल के साथ उपस्थित रहे यह कार्य करता है बजरंग दल रवि कुमार की रिपोर्ट