छजलैट थाना छेत्र में बार बार गौहत्या की घटनाएं की जा रही है और पुलिस मौज ले रही है, कहीं ऐसा न हो किसी दिन बड़ा बबाल करना पड़े?
शर्मनाक और सोचनीय - महोदय छजलैट थाना छेत्र के गांव खुशहाल पुर में कल दिनांक 14-11-2021 को एक हिन्दू परिवार के घर से एक गौ माता को चोरी किया जाता है और वह गौ पांच माह के पेट से और दूध दें रही थी लेकिन गौ हत्यारों ने रात में गौ माता की हत्या कर दी श्री मान जी छजलैट में कभी मुस्तापुर खंडसाल में बड़े पैमाने पर गौ हत्या , कभी चंगेरी में 16 वैलों का पकड़ा जाना, यह इत्तेफाक नहीं है बल्कि यह सब घटनाएं यह दर्शा रही है की छजलैट छेत्र में बड़े पैमाने पर गौ कशी हो रही है और कार्यवाही के नाम पर पुलिस जीरो है वरना किया कारण है की आज की खुशहालपुर की घटना में मात्र गाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है जबकि चोरी के साथ साथ गौ हत्या में भी मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता है अतः श्री मान जी गौ कशी की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषी गौ हत्यारों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें
सूचना कर्ता - पंडित सुमित शर्मा जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल मुरादाबाद
ब्यूरो चीफ रिपोर्टर मुरादाबाद रवि कुमार