हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
सराय भूपत कटेखेरा में श्रम कार्ड बनवाने के लिए प्रधान वीना यादव ने लगवाया निशुल्क केम्प
इटावा जसवंतनगर क्षेत्र के सराय भूपत कटेखेरा में प्रधान वीना यादव द्वारा श्रम कार्ड बनवाने के लिए निशुल्क कैम्प लगवाया गया जिसमें गरीब मजदूर लोंगो ने श्रम कार्ड बनवाने वालों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
सराय भूपत प्रधान वीना यादव ने कहा ये श्रम कार्ड मजदूर वर्ग के लिए बहुत जरूरी है और इस श्रम कार्ड को हर महिला और पुरुषों जो मजदूरी करने वाले हैं जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उसे जरूर बनवा ले ताकि भविष्य में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं में लाभ मिल सके एवं आने वाले समय मे सरकार द्वारा मदद भी मिल सके।
प्रधान वीना यादव के साथ ग्राम पंचायत सहायक (कम्प्यूटर ऑपरेटर) जूली यादव ,एवं रंजीत यादव की मत्वपूर्ण भूमिका रही।
श्रम कार्ड बनवाने वाले मोहम्मद आमीन भाई (पत्रकार)कल्लू शर्मा ,गौरव सविता दंगल सिंह चौहान सौरभ सविता ,दिनेश ,आदि लोंगों ने श्रम कार्ड बनवाये।