हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
पूर्व प्रधान बलैयापुर मिथलेश कुमारी का मेदांता में हुआ निधन
(इटावा जसवंत नगर सपा के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू प्रधान जी की माता जी गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे पूर्व प्रधान बलैयापुर रही है उनके निधन की अचानक सूचना मिलने पर गांव व शहर में शोक की लहर छा गई।
रामनगर इटावा घर पर श्री मति मिथलेश कुमारी w/o रूपराम यादव राजकीय ठेकेदार विद्युत विभाग व पूर्व प्रधान को 27 अक्टूबर को डेंगू बुखार होने पर गुरुग्राम हरियाणा के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बाद में मेडिकल जांच के दौरान डेंगू की वजह से ब्रेन डेड होना पाया गया बीती शाम को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया उनका शव गांव नगला कन्हाई बलैयापुर जसवंतनगर सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास स्थित उनके आवास पर देर शाम पहुंचेगा। गांव व शहर के तमाम लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।