संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
केसीएन क्लब निर्झरिणी द्वारा दीपोत्सव स्नेह मिलन व सम्मान समारोह एव काव्यगोष्ठी का आयोजन।
पालघर, राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड़ क्लब (केसीएन क्लब) की कला एवं साहित्यिक उपशाखा निर्झरिणी द्वारा दीपोत्सव स्नेह मिलन व सम्मान समारोह व काव्यगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न । कार्यक्रम बोईसर शहर जयश्री अपार्टमेंट में 24 नवम्बर दिन बुधवार अपराह्न 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि यूजीसी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर कपिल देव प्रसाद मिश्र उपस्थित हुए, जिनको सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान पत्र व शॉल श्रीफल नॉबेल व इत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ कृपाशंकर मिश्र (संस्थापक संपादक), डॉ उमेश शुक्ल (विभागाध्यक्ष हिंदी, दयानन्द सरस्वती कॉलेज परेल मुम्बई), कवि लालबहादुर यादव (शिक्षक साकीनाका, मुम्बई), प्रोफेसर मिथलेश मिश्र, कवियित्री मृदुला यादव, निर्झरिणी के राष्ट्रीय संयोजक भोलानाथ तिवारी मूर्धन्य पूर्वांचली, कवि अमित दुबे, कवि पत्रकार सम्पत उजाला, कवि वरुण मिश्र , क्लब महाराष्ट्र अध्यक्ष गंगाधर जागुष्ठे, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में क्लब का परिचय जुनैद कुरेसी द्वारा व संचालन कवि अवधेश विश्वकर्मा द्वारा एव सरस्वती वंदना निवेदिता मिश्र द्वारा व आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विक्रम शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का नियोजन केसीएन क्लब पालघर जिला अध्यक्ष देवेंद्र मेश्राम, मण्डल उपाध्यक्ष संगीता जायसवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का सत्कार विष्णुदेव पाण्डेय, डॉ सत्येंद्र कुमार यादव, बिहार प्रभारी चन्दन झा, जिला सचिव गुलाब चौहान, हरे कृष्ण प्रसाद ,राकेश पाण्डेय , मनोज यादव, रोहित सिंह आदि पदाधिकारीयो द्वारा किया गया