Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एम्‍स में शीघ्र होगी 105 डाक्टरों की भर्ती, चयन प्रक्र‍िया शुरू

 एम्‍स में शीघ्र होगी 105 डाक्टरों की भर्ती, चयन प्रक्र‍िया शुरू


गोरखपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तीन सौ बेड अस्पताल व 14 आपरेशन थियेटर शुरू हो जाने से पूर्वांचल, बिहार व नेपाल के मरीजों को बड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है। रेडियोलाजिस्ट का चयन हो चुका है। उनके ज्वाइन करते ही सीटी स्कैन, एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। अभी तक जनरल सर्जरी हो रही थी, अब स्तन कैंसर की सर्जरी भी शुरू कर दी गई है। चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से और 105 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनका चयन हो जाने के बाद किडनी, हृदय, मस्तिष्क आदि की सर्जरी भी शुरू हो जाएगी।
14 विभागों का चल रहा ओपीडी, देखे जा रहे मरीज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 750 बेड एम्स का उद्घाटन किए जाने के बाद सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए एम्स प्रशासन सक्रिय हो गया है। हालांकि अभी केवल 300 बेड ही मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। जैसे-जैसे जरूरत होगी, बेड बढ़ाए जाएंगे। 14 विभागों का आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) चल रहा है। इनमें से हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, स्तन कैंसर व पेट के आपरेशन शुरू हो चुके हैं।
ओपीडी में देखे गए 1756 मरीज
एम्स के ओपीडी में बुधवार को 1756 मरीज देखे गए। इसमें 762 पुरुष व 994 महिलाएं थीं। पांच मरीज भर्ती किए गए। 28 मरीज पहले से भर्ती थे। स्वस्थ होने पर 13 को डिस्चार्ज किया गया। इस समय 20 मरीज भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है।
हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो गई है। उनके ज्वाइन करते ही हृदय रोग विभाग का ओपीडी शुरू कर दिया जाएगा। अभी हृदय रोग के मरीजों को मेडिसिन ओपीडी में देखा जाता है। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अन्य संस्थानों के लिए रेफर कर दिया जाता है।
भर्ती मरीजों के स्वजन के लिए रैन बसेरा
एम्स में भर्ती मरीजों के स्वजन के लिए दो सौ बेड का रैन बसेरा भी शुरू कर दिया गया है। ताकि दूर-दराज से मरीज लेकर आने वालों के सामने आवास की दिक्कत न हो। वे एम्स परिसर में रह सकें और जरूरत पड़ने पर मरीज के पास पहुंच सकें। यह निश्शुल्क है।
एम्स में चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। ताकि पूर्वांचल सहित बिहार व नेपाल के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके। शीघ्र ही हम 105 और डाक्टरों का चयन कर लेंगे। इसके बाद डाक्टरों की कमी दूर हो जाएगी। दूसरे चरण में और 122 डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। - डा. सुरेखा किशोर, कार्यकारी निदेशक, एम्स। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies