कुलपति हटाने की मांग को लेकर एकजुट होने लगे गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, काली पट्टी बांध कर रहे शिक्षण कार्य
गोरखपुर/दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. कमलेश कुमार गुप्त द्वारा कुलपति को हटाए जाने की मांग को लेकर किया जा रहा सत्याग्रह को कैंपस में भी शुक्रवार को खुलकर समर्थन मिल रहा है। शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी के आह्वान पर कई शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
प्रो. कमलेश गुप्त का निलंबन वापस लेने और कुलपति को हटाए जाने की मांग को लेकर डीडीयू के शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष और रसायन विज्ञान के प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी, गणित के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विजय शंकर वर्मा, गणित विभाग के प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव व राजनीति शास्त्र के प्रो. गोपाल प्रसाद मुख्य द्वार पर खड़े होकर उधर से गुजर रहे सभी शिक्षकों को काली पट्टी बांध रहे हैं। सभी शिक्षक भी वहां सहमति जताते हुए काली पट्टी बंधवाते दिख रहे हैं। प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी ने दावा किया कि करीब सभी शिक्षकों ने अब तक गेट पर काली पट्टी बंधवाई है, उसके बाद शिक्षण कार्य के लिए परिसर में जा रहे हैं।
कक्षाओं में भी शिक्षक काली पट्टी बांधकर ही पढ़ा रहे हैं। इससे पहले प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी सुबह 10 बजे के पहले ही मुख्य द्वार पर पहुंच गए थे। गेट से प्रवेश कर रहे सभी शिक्षकों से रूकने का आग्रह करते दिखे। वहां उन्हें मौजूद देखकर अन्य शिक्षक भी जुट रहे हैं।
तीन जनवरी को बैठक कर शिक्षक बनाएंगे रणनीति
डीडीयू शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा है कि तीन जनवरी को अब विश्वविद्यालय खुलेगा। उसी दिन अपराह्न साढ़े तीन बजे शिक्षकों की आमसभा की बैठक मजीठिया भवन के 113 नंबर कमरे में आयोजित की गई है। सभी शिक्षकों से अपील है कि वे समय से पहुंचें। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव