हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
युवा सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार हासिल करें। सरकार उन्हें ऋण व अनुदान सहायता उपलब्ध करा रही है।
इटावा सैफई यह बात यहां पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र में कृषि स्नातकों के लिए एग्री जंक्शन योजना के चयनित लाभार्थियों के लिए चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कही। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से एग्री जंक्शन की अधिकाधिक किसानों तक पहुंच के लिए बैठकें व गोष्ठियां आयोजित करने और प्रतिद्वंदी खाद बीज विक्रेताओं से आगे निकलने के लिए इंटरनेट वेबसाइट मोबाइल ऐप के प्रयोग की बात भी कही।
कृषि विशेषज्ञ डीपी सिंह ने एग्रीकल्चर एक्ट के अंतर्गत एग्री जंक्शन के रजिस्ट्रेशन बिक्री लेखा-जोखा सूचना व स्टॉक रजिस्टर इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। कृषि विशेषज्ञ राजेश कुमार गुप्ता ने मृदा परीक्षण प्रयोग करके दिखाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विकास खंडों से चयनित लाभार्थी शामिल रहे।