जैविक खाद लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी
डीसीएम चालक व खलासी सुरक्षित
गोरखपुर जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति अहिरौली में किसानों के खाद्य वितरण के लिए सचिव द्वारा डीसीएम पर खाद्य विभाग से जैविक खाद्य लदवा कर मंगवाया जा रहा था।ड्राइवर जैविक खाद्य लदी डीसीएम यूपी 53 ET 7506 जंगल कौड़िया से होते हुए दीहाघाट से साधन सहकारी समिति अहिरौली जाने वाले मार्ग पर जैसे ही गाड़ी को मोड़ा, गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने लगे 11000 वोल्टेज बिजली के पोल से आज दिन में लगभग 3:15 बजे के आसपास जाकर टकरा गई और पलट गई ।जिसमें से ड्राइवर और खलासी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली और 11000 वोल्टेज लगा बिजली का पोल गिर गया। गाड़ी पलटने की सूचना पर तत्काल पहुंचे मजनू चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद द्वारा बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर बिजली को कटवा दिया गया। जिसके कारण वहां पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं होने पाई ।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव