यातायात पुलिस गोरखपुर
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन गोरखपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के पर्यवेक्षण में
यातायात निरीक्षक ए0ए0 अंसारी द्वारा जे0ई पी0डब्लू0डी0 संजय गुप्ता के साथ मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट तक जो अनावश्यक कट जो डिवाइडर में है, जिनसे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है, का निरीक्षण किया गया तथा जेई नगर निगम आर0पी0 सिंह के साथ नागंलिया तिराहा एवं अलहदादपुर तिराहे पर डिवाइडर बनाने के लिये निरीक्षण किया गया तथा सुनील सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ रोडवेज व रेलवे स्टेशन के बीच जो कट है उसे बन्द करने के लिये तथा इण्डस्ट्रीयल मोड़ पर जो डिवाइडर बना है, उसमें डिवाइडर में कट खोलने के लिये निरीक्षण किया गया तथा उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला से शहर में जो दिन में कूड़ा उठाने वाले डम्फर , जिनसे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, से रूट निर्धारण के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं शहर में जगह-जगह ठेला खोमचे वालों से वार्ता कर पीछे हटवाया गया।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कोई टाइटल नहीं
दिसंबर 16, 2021
0
Tags