गोरखपुर जिले के चरगांवा ब्लॉक के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी के ठाकुरपुर नंबर एक टोला गढहिया में बाप बेटे ने लगाई फांसी
गृह क्लेश के चलते रामविलास व उसका छोटा बेटा आकाश ने लगाई फांसी
रामविलास की पत्नी शंभू देवी के गृह क्लेश के चक्कर में रामविलास व उनका छोटा बेटा आकाश आत्महत्या के लिए हुऐ मजबूर
गोरखपुर जिले के चरगावा ब्लॉक के ठाकुरपुर नंबर 1 टोला गढहिया में बाप बेटे ने लगाई फांसी दोनों की मौके पर हुई मौत हम आपको बताते चलें कि गढहिया टोला के रामविलास पटेल पुत्र डेवा उम्र 48 वर्षीय व उनकी पत्नी शंभू देवी उम्र 45 साल इन दोनों में कई दिनों से आपसी झगड़े हो रहे थे ।गांव वाले बताते हैं कि रामविलास मुंबई में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था इनके दो बेटे बड़ा बेटा गोविंद उम्र 22 साल छोटा बेटा आकाश उम्र 16 साल उनकी एक बेटी पुष्पा जिसकी उम्र 26 साल वह शादीशुदा अपने घर रहती है उसकी शादी गोरखपुर जिले के उनवल में 4 साल पहले हुई है रामविलास का बड़ा बेटा इस समय मुंबई में कार्य कर रहा है छोटा बेटा घर पर है प्राप्त सूत्रों के अनुसार से पता चला है कि आए दिन रामविलास की पत्नी शंभू देवी अपने पति से छोटी-छोटी बातों को लेकर के झगड़ा करती व मारपीट करती थी कल भी यही हुआ शम्भू देवी ने 112 नंबर को फोन करके बुला लिया 112 नंबर आने के बाद दोनों में शुलह हुआ फिर रात में किसी बात को लेकर के 9:00 बजे के करीब रामविलास और उनकी पत्नी शम्भू देवी में तू तू मैं मैं हुआ शंभू देवी का कहना है कि रामविलास ने हमको हमारे बेटे आकाश को चप्पलों से मारा बेटा आकाश गुस्सा होकर छत पर चला गया अंदर से दरवाजा बंद करके कुंडी में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली जब इसकी पता पिता रामविलास को हुआ वह भागकर घर से 200 मीटर दूर अपने खेत में आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया गांव सभा के कुछ संभ्रांत लोग पहुंच करके गुलरिहा थाने पर फोन किया गुलरिहा थाना प्रभारी चंद्रहास मिश्रा अपने मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों लाशों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गृह क्लेश के चलते रामविलास व उसका छोटा बेटा आकाश ने लगाई फांसी
दिसंबर 16, 2021
0
Tags