बिरयानी के पैसे मांगने पर युवकों ने दुकानदार पर तानी पिस्टल
आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा साथ मे पिस्टल बरामद
गोरखपुर मनबड़ो की गुंडई बुधवार की देर शाम देखने में आई जहां कुछ युवक पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बिरयानी की दुकान पर बिरयानी खाई बिरयानी खाने के बाद दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो मनबड़ो ने पिस्टल तान दी। दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर जब राहगीर और आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो उन्हें देखकर मनबड़ युवक भागने लगे ।इकट्ठा हुए लोगों द्वारा दौड़ाया गया तो अन्य युवक भाग गए। लेकिन एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया है ।पकड़े गए युवक की पहचान चिलुआताल के रामपुर चक निवासी संदीप यादव (गोलू )पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे थानेदार दुर्गेश सिंह ने आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खगालें में जुटे हुए हैं।
______मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज हाईवे पर स्थित एक बिरियानी कॉर्नर पर बुधवार की देर शाम चार युवक बिरयानी खाने आए जब दुकानदार ने युवकों से पैसा मांगा तो चारों युवक भड़क गये। और एक युवक ने पिस्टल तान दिया ।दुकानदार का आरोप है कि उसने दुकान के कैशियर के ऊपर फायर भी कर दिया लेकिन गोली फस जाने से फायर नहीं हुआ ।जिसके बाद चारों युवक भागने लगे इस बीच दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने मनबड़ो को दौड़ाया साथ के युवक भागने में सफल रहे। और एक पकड़ा गया पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान युवक की पहचान चिलुआताल के रामपुर चक निवासी संदीप यादव (गोलू )पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव