साकेत नगर चिल्मापुर में भीषण चोरी
गोरखपुर थाना रामगढ़ ताल क्षेत्र आजाद नगर चौकी के अंतर्गत साकेत नगर चिल्मापुर में 4 दिसंबर की रात चोरों ने समीर शाही के मकान में घुसकर भीषण चोरी की मकान मालिक का कहना है कि हम सभी परिवार के लोग मदनपुर देवरिया शादी में चले गए रात में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर मकान का एक-एक कमरे को खंगालने के बाद घर में रखें सभी सामान को तितर-बितर कर दिया बहुत इत्मीनान से एक-एक कमरे को चेक करने के बाद घर में रखा 1,20,000 कैश कुछ सोने के आभूषण रात में ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया हालांकि डायल 112 पर कॉल करने पर पीआरबी वैन के बाद चौकी इंचार्ज आजाद नगर रमेश चौधरी व कांस्टेबल बबलू यादव मौके पर पहुंचकर कुछ जरूरी जांच पड़ताल की समीर शाही के मकान के आसपास मेन रोड पर कैमरा लगा हुआ है आजाद नगर पुलिस कैमरे का फुटेज देख कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,,,हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव