*ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से शिक्षक युवक की दर्दनाक मौत
गोरखपुर/पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिउटहा - बंचरा के बीच शनिवार दोपहर बाद बरगदही से पिपराइच की तरफ जाते समय बाइक सवार शिक्षक युवक की ओवर लोड भूषा लदे ट्राली ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस बाइक एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर झूंगिया निवासी अजय सिंह (28 वर्षीय) पुत्र श्रीकांत सिंह बैलों में शिक्षण कार्य करते थे जिनका पिपराइच की तरफ जाते समय सामने से आती भूषा लदी ओवर लोड ट्राली ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिक्षक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन ट्रैक्टर मलिक के आने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए रोकने का प्रयास किए। फिर भी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है।
अभी दो वर्ष पहले हुई थी शादी
अजय सिंह कंप्यूटर साइंस से बी टेक करने के बाद बैलों स्थित बीएम सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में पिछले महीने शिक्षण कार्य करना प्रारंभ किए थे जो शनिवार सुबह पौने 10 बजे विद्यालय से तबियत खराब होने को कहकर छुट्टी लेकर निकले थे, जिनका चिउटहा - बंचरा के बीच शनिवार दोपहर बाद बरगदही से पिपराइच की तरफ बाइक से जाते समय ट्राली ट्रैक्टर से दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई । अजय की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी जिनका लगभग 15 माह का एक बच्चा भी है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव