हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
इटावा जसवंत नगर 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की निवासिनी महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव की एक महिला ने दो मोबाइल नम्बर दिये तथा कहा कि इस युवक से बात कर लेना। पुत्री जब नगर के एक इंटर कॉलेज में पढने आयी थी तो आरोपी युवक ने रास्ता घेरा व अभद्रता की। वह पहले भी कई बार अभद्रता कर चुका है उसके विरुध्द 27 नवंबर को थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसलिए आरोपी युवक के हौसले बहुत बढ गए और दो दिन पहले वह छात्रा को एक मकान के अन्दर खीचकर ले गया तथा आभद्रता करते हुए जान से मार देने की धमकी दी तो पीड़िता ने थाना पुलिस को सूचना देने के बाद कार्यवाही ना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया उनके आदेश पर यहां थाना कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में आईपीसी की धारा 354 342 504 506 7/8 पास्को एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक सुखबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
दिसंबर 19, 2021
0
Tags