ट्रैक्टर से बैटरा उतार रहे थे तभी कुत्तो क् भौकने से परिजन जाग गये उसके बाद एक बदमाश ने गोली चला दी उसके बाद उसके ही साथी गोली लग गई और मौके पर मौत हो
HumBhartiNewsदिसंबर 23, 2021
0
हम भारती न्यूज संभल जिला ब्यूरो चीफ किशनपाल शर्मा के संभल
गुन्नौर तहसील के ब्लाक रजपुरा क् गाब मोहकमपुर तोमी मे अज्ञात चोर की गोली लगने से मौत बताया जा रहा है कि उक्त तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचे फिर एक घर में ट्रैक्टर से बैटरा उतार रहे थे तभी कुत्तो क् भौकने से परिजन जाग गये उसके बाद एक बदमाश ने गोली चला दी उसके बाद उसके ही साथी गोली लग गई और मौके पर मौत हो गई पुलिस इस मामले की जांच कर बाकी बदमसो को पकडने की कोसिस कर रही है