हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
सम्यक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
सम्यक पार्टी के विधानसभा प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में सम्यक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली।बाइक रैली महरुपुर से सराय बंशी होते हुए विधानसभा क्षेत्र के उतरांव बलीपुर,नौबजार,करौहा,बारी भीट समेत दर्जनों गांव में घुमाया गया। विधानसभा प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछड़े हुए विधानसभा का विकास सिर्फ सम्यक पार्टी ही कर सकती है।अगर प्रदेश में विकास की बात की जाए तो वर्तमान से लेकर पिछड़े में रहे सरकारों ने लूट घसोट किया है। विधानसभा ऐसा विधानसभा है कि जो बहुत ही पिछड़ा हुआ है। विधायक प्रत्याशी अरविंद विश्वकर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्यक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
दिसंबर 09, 2021
0