हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
बैठक की शुरुआत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने विभिन्न विभागों में अनुमानित व्यय जैसे कृषि विभाग 18 लाख, पशुपालन विभाग 79.77 लाख, दुग्ध विभाग 95.13 लाख, सहकारिता विभाग 200 लाख, वन विभाग 194.11 लाख, ग्रामीण रोजगार मनरेगा 8402.75 लाख सड़क एवं पुल 8055.10 लाख, एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज निजी लघु सिंचाई, राजकीय लघु सिंचाई पर्यावरण आज विभागों में 260 87 लाख के परिव्यय के कार्य योजना प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि जियाउर रहमान ने सड़कों के प्रस्ताव के विषय में सवाल किया।
जिसमें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के विषय में जानकारी दी पांच सड़कों के निर्माणाधीन
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिला योजना समिति 2021 2022 की बैठक प्रभारी मंत्री माननीय श्री बलदेव सिंह औलख जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
दिसंबर 09, 2021
0