संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
उप्र, गाजियाबाद, समाज में कार्यरत अग्रणी राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन केसीएन क्लब की एक समसामयिक बैठक उप्र, के गाजियाबाद शहर में सम्पन्न हुई, जिसमे पूर्व मेयर प्रत्याशी गाजियाबाद नगरमहापालिका रामफल शाक्य को केसीएन क्लब कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, सम्मान पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दन मिश्र त्यागी के हाथों उनको कोविड कार्यकाल में उनके किये सराहनीय योगदान को देखते हुए दिया गया , बैठक में सामाजिक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, इस अवसर पर हरी प्रधान जेवर, शिवचरण जाटव, राजेन्द्र कुमार अध्यक्ष (सब्जी मंडी), लालमणि पाल लस्सी वाले, सुलेमान, आकाशराज , एम एच खान, मदन जाटव प्रधान, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन केसीएन क्लब ने किया सम्मान समारोह व समसामयिक बैठक
दिसंबर 03, 2021
0