Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पिपराइच थाना क्षेत्र में लूट कर हत्या करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार फरार पिपराइच थाना पुलिस व स्वाट टीम व सर्विस लांस टीम ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Top Post Ad

 पिपराइच थाना क्षेत्र में लूट कर हत्या करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार फरार

पिपराइच थाना पुलिस व स्वाट टीम व सर्विस लांस टीम ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन में किया खुलासा




गोरखपुर/पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत राड से सर पर मार कर स्कूटी लूटकर  बृजेश विश्वकर्मा की हत्या 11/ 12 जुलाई 2021 को कर तालाब के किनारे लाश को फेंक कर फरार हो गए थे जिस संबंध में पुलिस तमाम साक्ष्यों के आधार पर काम कर रही थी जिसको गिरफ्तारी करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने घटना में संलिप्त हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था  पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय व एसओजी टीम तथा थाना प्रभारी पिपराइच  व सर्विलांस टीम को गिरफ्तारी हेतु लगाया मुखबिर की सूचना पर मुकदमा संख्या 191/ 2001 की धारा 302, 396 के वांछित अभियुक्त मोटर साइकिल लूटने के फिराक में बैलों रोड पर आ रहे हैं की सूचना पर पुलिस बल द्वारा समदार खुर्द सवहिया टोला मोड़ पर तीन मोटरसाइकिल से 3 अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया वह भागने का प्रयास किए घेराबंदी कर पकड़े गए तीनों अभियुक्तों आकाश गुप्ता पुत्र रुदल गुप्ता निवासी बसडीला  थाना पनियरा महराजगंज समीर अली पुत्र अब्दुल कादिर निवासी बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा जनपद महराजगंज साजिद पुत्र इद्दन निवासी बभनोलि बुजुर्ग जनपद महराजगंज को पकड़ा गया कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनो ने 11,12 जुलाई की रात में थाना पिपराइच में बृजेश की हत्या कर मोबाइल पर्स स्कूटी लूट करने की घटना को कबूल किया इस घटना में कुल 7 अभियुक्त संलिप्त थे चार अभियुक्त सलामत अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र संमतुल्लाह अंसारी निवासी बभनौली थाना पनियरा महराजगंज अजय राजभर पुत्र राजकुमार निवासी लाइन टोला बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा महराजगंज जहीर अंसारी पुत्र जलील अंसारी निवासी बनौली बुजुर्ग थाना पनियरा सद्दाम हुसैन पुत्र समसुद्दीन निवासी निजौरा खुर्द हाल पता अटकहिया  थाना पनियरा फरार हैं उन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक पिपराइच मधुप नाथ मिश्रा उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक अरुण सिंह स्वाट उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार राय सर्विस सेल हेड कांस्टेबल सनातन सिंह स्वाट टीम हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह स्वाट टीम कांस्टेबल इंद्रेश वर्मा स्वाटटीम का नामित मिश्रा सर्विलांस सेल कांस्टेबल अशोक चौधरी  सर्विलांस सेल कांस्टेबल संजीव यादव पिपराइच कांस्टेबल अमन सिंह थाना पिपराइच  कांस्टेबल सिद्धार्थ पंकज कांस्टेबल दिनेश यादव कांस्टेबल ड्राइवर  इकरामुल हक थाना पिपराइच सम्मिलित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय प्रेस वार्ता कर जानकारी पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में दिया।
। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies