गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी हुए कोरोना संक्रमित
HumBhartiNewsदिसंबर 30, 2021
0
गोरखपुर बिग ब्रेकिंग
गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी हुए कोरोना संक्रमित
जीनोम सीक्वेसिंग के लिए लिया जाएगा नमूना
कोरोना संक्रमण के मामले अब गोरखपुर जिले में भी बढ़ते जा रहे हैं। गोरखपुर मंडल के कमिश्नर रवि कुमार एनजी भी बुधवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। बेतियाहाता के रहने वाले दंपती भी संक्रमित पाए गए हैं।
गोरखपुर में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले खोराबार का 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला था। बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेसिंग के लिए दंपती का नमूना लिया जाएगा। इसे जांच के लिए केजीएमयू में भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर में ओमिक्रॉन का मरीज मिल चुका है। इन सबके बीच जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। अब तक जिले में कोरोना का एक एक्टिव केस था। लेकिन, आज यह संख्या चार हो गई है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर रवि कुमार एनजी को सर्दी-जुकाम की समस्या थी। कमिश्नर ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच कराई। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह लखनऊ में ही होम आइसोलेट हो गए हैं। इनके अलावा शहर के एक निजी पैथालॉजी में बेतियाहाता के रहने वाले दंपती ने मंगलवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। बुधवार को जांच में दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग अब दंपती के संपर्कों को तलाशने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि दंपती का मोबाइल फोन बंद है। दंपती से स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो सका है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजेगी। जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए कमिश्नर का भी नमूना लिया जाएगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव