हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
परतावल।महाराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक में स्थित कोटवा पिपरिया के बगीचे में पी0पी0एल कप सीजन 2 का आयोजन 16 जनवरी 2022 से प्रारंभ होकर 23 जनवरी 2022 को समाप्त हुआ। आज का फाइनल मैच नूरी प्रेस क्लब परतावल और बी0के इलेक्ट्रॉनिक टीम पकड़ी दीक्षित के बीच खेला गया। बी0के इलेक्ट्रॉनिक ने पहले ट्रांस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 8 ओवर में 30 रन बनाकर कर नुरी प्रेस क्लब परतावल को 31 रन बनाने का लक्ष्य दिया वही 30 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नूरी प्रेस क्लब 29 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बी0के इलेक्ट्रॉनिक पकड़ी दीक्षित ने 2 रन से मैच जीत लिया। फाइनल मैच के अंपायर की जिम्मेदारी सदरे आलम सिद्दीकी,मसीहउल्ला सिद्दीकी ने बखूबी निभाया तथा कमेंट्री की जिम्मेदारी है फरहान सिद्दीकी ने निभाया। आज के मैच के समापनकर्ता 319 पनियारा विधानसभा के संतोष कृष्ण त्रिपाठी रहे उन्होंने विजेता टीम को ₹15000 और उपविजेता टीम को 7000 नगद पुरस्कार दिया। पी0पी0एल कप में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वांटेड क्रिकेट क्लब कप्तानगंज के अफसर अली के खाते में गया।
पी0पी0एल कप का आयोजन दस्तगीर खान, साहिल खान,चंदन चौधरी, समीर खान,मोहम्मद,नूर हसन,मोनू आदि लोगों ने किया।