हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष बेलघाट के नेतृत्व में आज दिनांक 21.01.2022 को थाना स्थानीय से एक टीम गठित कर अवैध शराब के निष्कर्ण व विक्रय की रोकथाम हेतु जगह जगह दविश दिया जा रहा था । कि मुखविर खास से सूचना मिली कि रापतपुर के बाहर घाघरा नदी के किनारे एक छप्पर में कुछ लोगो द्वारा अवैध शराब का निष्कर्षण किया जा रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर घाघरा नदी के पास पहुंचकर कर देखा गया कि कुछ लोग एक छप्पर में अवैध शराब निष्कासित कर रहे है । जिन्हे मौके पर उ0नि0 रामजी गुप्ता मय टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । बरामद शुदा माल के आधार पर अभियुक्तागण के विरुद्ध मु0अ0सं0 017/2022 धारा 60/63 आबकारी एक्ट व 272 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरण-
1. रामू निषाद पुत्र स्व0 बद्दू
2. विनोद निषाद पुत्र ललतू निवासीगण ग्राम रापतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का समय दिनांक – 21.01.2022 व समय 01.40 बजे
स्थान – रापतपुर के बाहरी तरफ दियारा क्षेत्र निकट घाघरा नदी के पास
पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0सं0 017/2022 धारा 60/63 आबकारी एक्ट व 272 भादवि
बरामदगी-
तीन प्लास्टिक के गैलेन (दो में 05-05 लीटर व एक में 20 लीटर) में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम नौसादर, 01 कि.ग्रा. यूरिया, शराब बनाने के उपकरण 01 अदद स्टील का ड्रम, 01 अदद एल्युमिनियम का पतीला
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
(1) उ0नि0 रामजी गुप्ता थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
(2) उ0नि0 विकासनाथ थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
(3) का0 सर्वेश कुमार यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
(4) का0 दीपक कुमार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर।