हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रेस नोट थाना खजनी जनपद गोरखपुर दिनांक 22-01-2022
अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 90 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब एक अदद ड्रम जिसमे प्लास्टिक की नली लगी हुई दो अदद ऐल्यूमुनियम के डेग एक अदद घरेलू सिलेन्डर व एक अदद कामर्सियल सिलेन्डर व एक अदद गैस चुल्हा मय पाईप वर्नर सहित व यूरिया 04 K.G. नोसादर 02 K.G. तथा फिटकरी 02 K.G.बरामद व 500 KG लहन नष्ट किया गया
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के चेकिंग अवैध शराब अभियान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा निर्देश में अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खजनी के नेतृत्व में मै उ0नि0 अरविन्द कुमार राय , मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबीर की सूचना पर कि साहब ग्राम बेलडाढ गुलऊर A.K.S. मार्का भट्ठा पर अपमिश्रित अवैध देशी कच्ची शराब बनायी व बेची जा रही है । सूचना पर पुलिस द्वारा दबिस देकर एक बारगी घेर घारकर हमराही गणो की मदद से भाग रहे तीनो व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम 1. जितेन्दर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उम्र 49 वर्ष पुत्र अम्बिका सिंह निवासी बेलडाढ थाना खजनी जनपद गोरखपुर 2. सोवेन्द यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र कपिल यादव निवासी बेलडाढ थाना खजनी जनपद गोरखपुर 3. राजेश भगत उम्र 29 वर्ष पुत्र किरन भगत निवासी ग्राम तान थाना कुंडू जिला लोहरदग्गा (झारखण्ड) बताया । । अभियुक्तों की निशानदेही पर 04 जरिकेन 20,20 लीटर की तथा एक जरिकेन 10 लीटर की भरी हुई, एक अदद ड्रम जिसमे प्लास्टिक की नली लगी हुई दो अदद ऐल्यूमुनियम के डेग एक अदद घरेलू सिलेन्डर व एक अदद कामर्सियल सिलेन्डर व एक अदद गैस चुल्हा मय पाईप वर्नर सहित तथा पास मे तीन प्लास्टिक की पन्नी मे यूरिया, नौसादर, फिटकरी, यूरिया 04 K.G. नोसादर 02 K.G. तथा फिटकरी 02 K.G. मिला जिसके सम्बन्ध मे तीनो ने पुछने पर बताया कि कच्ची निर्मित शराब मे यूरिया, नौसादर, फिटकरी मिलाने से शराब की तिव्रता बढ जाती है । कि तीनो व्यक्तियो को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए तथा कारण गिरफ्तारी बताते हुए कि उनका यह कृत्य धारा 60/63 आबकारी अधिनियम तथा धारा 272/273 भ0द0वि0 का अपराध है । समय करीब 22.45 बजे बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया । इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 035/2022 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम व 272/273 भ0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को विधि कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा रहा है ।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त-
1. जितेन्दर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासी बेलडाढ थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 49 वर्ष
2. सोवेन्द यादव पुत्र कपिल यादव निवासी बेलडाढ थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 27 वर्ष
3. राजेश भगत पुत्र किरन भगत निवासी ग्राम तान थाना कुंडू जिला लोहरदग्गा (झारखण्ड) उम्र 29 वर्ष
बरामदगी
20,20 लीटर की 04 जरिकेन मे 80 लीटर तथा 10 लीटर की एक जरिकेन मे कुल 90 लीटर कच्ची शराब देशी नाजायज व शराब बनाने के उपकरण एक ड्रम जिसमे प्लास्टिक का पाईप लगा हुआ ऐल्युमुनियम की दो डेग व सिलेन्डर एक अदद घरेलू, एक अदद सिलेन्डर कामर्सियल एक अदद चुल्हा वर्नर मय पाईप व यूरिया 04 K.G. , नौसादर 02 K.G. फिटकरी 02 K.G. व 500 K.G. बरामद लहन नष्ट किया गया ।
आपराधिक इतिहास अभि0 जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासी बेलडाढ थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 49 वर्ष
1.मु0अ0सं0- 035/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272/273 भ0द0वि0 थाना खजनी गोरखपुर
2. मु0अ0सं0- 053/2018 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि थाना खजनी गोरखपुर
आपराधिक इतिहास अभि0 सोवेन्द यादव पुत्र कपिल यादव निवासी बेलडाढ थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 27 वर्ष
1. मु0अ0सं0- 035/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272/273 भ0द0वि0 थाना खजनी गोरखपुर
आपराधिक इतिहास अभि0 राजेश भगत पुत्र किरन भगत निवासी ग्राम तान थाना कुंडू जिला लोहरदग्गा (झारखण्ड) उम्र 29 वर्ष
1.मु0अ0सं0- 035/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272/273 भ0द0वि0 थाना खजनी गोरखपुर।
गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-
1.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार राय थाना खजनी
2.उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना खजनी
3. का0 शक्ति सिंह थाना खजनी
4. का0 रामबाबू यादव थाना खजनी
5. का0 अनुराग यादव थाना खजनी
6. का0 पवन कुमार थाना खजनी।