Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर गोरखपुर व अन्य जनपदो मे दहशत पैदा करने वालें गौ तस्कर गिरोह 06 अभियुक्त गिरफ्तार

 पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर गोरखपुर व अन्य जनपदो मे दहशत पैदा करने वालें गौ तस्कर गिरोह 06 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 03.01.2022 को का0 देवीशंकर यादव कमाण्डर पीआरवी 0331 द्वारा थाना गुलरिहा पर मु0अ0सं0 004/22 धारा 307/392/504/506/427/353 भादवि0 व 7 CL A ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे । जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व एवं निर्देशन में घटना मे शामिल तीन अभियुक्तगण मन्नु, असलम व मिन्टू अली  को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया था आज प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा, स्वाट टीम प्रभारी मय टीम व सर्विलांस प्रभारी द्वारा उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए तथा अन्य अभियुक्त के सम्बन्ध मे पतारसी सुरागरसी जारी रखते हुए मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 23.01.2022 को अभियुक्तगण 1. सूरज चौहान पुत्र रामनयन चौहान निवासी ग्राम तिकोनिया नं0 2 रेंज चौकी जंगल धूषण थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 2. राजू चौहान पुत्र सोभी निवासी खुटहन खास दमकी टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 3. मुकेश चौहान पुत्र शोभी चौहान निवासी खुटहन खास दमकी टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 4. राज पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम केवनहरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 5. विशाल पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम केवनहरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 6. रमजान अंसारी पुत्र सुजायत अली निवासी ग्राम तलवा मुरलीधर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- का0 देवीशंकर यादव (कमाण्डर ) PRV- 0331 गाड़ी संख्या यू0पी0 32 DG 0331 जो दिनांक 03/01/022 की रात्रि करीब 12.30 बजे सब कमाण्डर म0का0 चन्द्रकला कन्नौजिया एवं म0का0 बन्दना और चालक HG राधेश्याम तिवारी के साथ रात्रि डियूटी मे थे कि एक पिकप की गाड़ी नं0 BR05GB1380 आकर रुकी गाड़ी संदिग्ध होने पर पुलिस वालों द्वारा  हूटर साइरन का प्रयोग करते हुए गाड़ी से उतरकर पिकप के पास जाकर चेक करने का प्रयास किया गया कि अचानक उक्त पिकप गाड़ी संख्या BR05GB1380 से 03-04 की संख्या में व्यक्ति उतरे और जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए अन्धा धुंध फायरिग करने लगे । पुलिस वाले अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए गाड़ी से दूर हट गये अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी के अन्दर घुसकर गाड़ी में रखा मो0 VIVO स्मार्टफोन कलर गोल्डेन और करीब 500- 600  रुपये नगद कार के डैसबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए उक्त पिकअप लेकर भाग गये पथराव के कारण गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गयी थी ।

विशेष- अभियुक्तगणों ने पुछताछ पर बताया है कि हमारा एक लम्बा गिरोह है हम लोग कई टुकडो मे बटकर अपने साथियों को बदल बदल कर पिकप गाडी से जाकर छुट्टा जानवरो को लादकर बिहार ले जाकर माधोपुर ले जाकर इकट्ठा करते है उसके बाद ट्रक मे लादकर पश्चिम बंगाल ले जाते है । इस पूरे घटनाक्रम मे हम लोगों के रिश्तेदार ,  दोस्त , जामिनदार सभी लिप्त रहते है जानवरों को बेचने के बाद जो धन प्राप्त होता है उसको हम लोग खर्च काटने के बाद जो बचता है आपस मे बाट लेते है  तथा अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाते है  ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1.    सूरज चौहान पुत्र रामनयन चौहान निवासी ग्राम तिकोनिया नं02 रेंज चौकी जंगल धूषण थाना पिपराईच गोरखपुर
2.    राजू चौहान पुत्र सोभी निवासी खुटहन खास दमकी टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
3.    मुकेश चौहान पुत्र शोभी चौहान निवासी खुटहन खास दमकी टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
4.    राज पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम केवनहरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
5.    विशाल पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम केवनहरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
6.    रमजान अंसारी पुत्र सुजायत अली निवासी ग्राम तलवा मुरलीधर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
बडी जमुनहिया तिराहा व फासला करीब 6 किमी दिशा पूरब उत्तर दिनांक 23.01.2022 समय 03.30 बजे

बरामदगी का विवरण-
एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद-
1.    अमित कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा
2.    श्री प्रदीप कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम    
3.    उ0नि0 धीरेन्द्र राय प्रभारी सर्विलांस सेल
4.    उ0नि0 विजय शंकर यादव थाना गुलरिहा गोरखपुर
5.    उ0नि0 अमित राय, थाना गुलरिहा गोरखपुर
6.    हे0का0 अनिल कुमार, थाना गुलरिहा गोरखपुर
7.    का0 दीपू, थाना गुलरिहा गोरखपुर
8.    का0 शिवओम शुक्ला, थाना गुलरिहा गोरखपुर
9.    का0 संदीपयादव , थाना गुलरिहा गोरखपुर
10.    म0का0 पूजाकुमारी, थाना गुलरिहा गोरखपुर
11.    म0का0 मानसी तिवारी, थाना गुलरिहा गोरखपुर
12.    म0का0 नेहा सिंह , थाना गुलरिहा गोरखपुर
13.    का0 सूरज गुप्ता , थाना गुलरिहा गोरखपुर
14.    का0 अमित कुमार, थाना गुलरिहा गोरखपुर
15.    हे0का0 विनोद सिंह, थाना गुलरिहा गोरखपुर
16.    हे0का0 अरुण खरवार , स्वाट टीम    गोरखपुर
17.    का0 करुणा पति तिवारी, स्वाट टीम गोरखपुर
18.    का0 दुर्गेश मिश्रा , स्वाट टीम गोरखपुर
19.    का0 अशोक यादव, स्वाट टीम गोरखपुर
20.    का0 चालक मुकेश यादव स्वाट टीम गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies