Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भाजपा को विकास के दमपर मिल रहा अपार जन समर्थन----छ्ठेलाल लाल निगम

 भाजपा को विकास के दमपर मिल रहा अपार जन समर्थन----छ्ठेलाल लाल निगम

नगर पंचायत रुद्रपुर गोला वार्ड निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता छेत्रिय उपाध्यक्ष, व पूर्व चैयरमैन छ्ठेलाल निगम,रामजन्मभूमि में भी क्रांतिकारी योगदान देने वाले विधानसभा के प्रबल दावेदार अपने मिलनसार व कर्मठता के दम पर विधानसभा में जाने जाते है। जो छेत्र के जनता के सुख व दुख में निरंतर सहयोग देते रहते है।श्री छ्ठेलाल निगम ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि फिर एक बार प्रचण्ड बहुमत से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार सम्पूर्ण प्रदेश में विकास की गंगा बहाया है।श्री निगम ने बताया कि मैं विधानसभा रुद्रपुर के एक एक गांव व घर घर जाकर भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का कार्य किया हूँ।परिणाम स्वरूप विधानसभा रुद्रपुर की 80% जनता भाजपा की पुनः सरकार बनवाने की बात कह रहे है।जनता के एक संवाद पर श्री निगम ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हु यदि भाजपा ने मुझे टिकट दिया तो जनता की उम्मीदों पर सत प्रतिशत काम करके दिखाऊंगा रुद्रपुर विधानसभा में खेल का मैदान व स्टेडियम,सरकार के अच्छे योजनाओ को लाना मेरे कर्तब्यों में रहेगा।और सुविधा से वंचित शहर से लेकर द्वाबा तक विकास का मानक पूरा करने का कार्य करूँगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies