Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

06.01.2022 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 3 घण्टे के अन्दर, लूटी गयी iphone -12 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्तो को कैण्ट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

 06.01.2022 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
 3 घण्टे के अन्दर, लूटी गयी iphone -12 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्तो को कैण्ट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

        जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से मु0अ0सं0 10/22 धारा 392 भादवि बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्तगण 1. आयुश शाही पुत्र सतीष शाही निवासी बगहा बाबा मंदिर रुस्तमपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 2. शनी पाण्डेय पुत्र शिवेन्द्र पाण्डेय निवासी बगहा बाबा मंदिर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की एक अदद एप्पल-12 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल को बरामद करते हुए दिनांक 06.01.2022 को समय करीब 14.15  बजे बलदेव प्लाजा द्वितीय तल पर CASHIFY मोबाइल की दुकान से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है  ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी OLX के माध्यम से अपना मोबाइल iphone-12  बेचने के लिए उक्त आरोपी आयुश शाही व शनी पाण्डेय से संपर्क किया । दोनो अभियुक्तो ने वादी को मोहद्दीपुर चौराहे पर बुलाकर मोबाइल खरीदने के बहाने छिनकर भाग गये एवं मोबाइल को बेचते समय सर्विलांस की मदद से कैण्ट पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये ।

अपराधिक इतिहास/ बरामदगी
1.    आयुश शाही पुत्र सतीष शाही निवासी बगहा बाबा मंदिर रुस्तमपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगीः- एक अदद मोबाइल एप्पल -12 (आईएमईआई नं0 353033114439338)
2.    शनी पाण्डेय पुत्र शिवेन्द्र पाण्डेय निवासी बगहा बाबा मंदिर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
    मु0अ0सं0- 10/2022 धारा- 392/411 IPC थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगीः- अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (यमहा UP 53DX 1865)
गिरफ्तारी का स्थान /समय -
    बलदेव प्लाजा द्वितीय तल पर CASHIFY मोबाइल की दुकान से / दिनांक 06.01.2022 समय 14.15 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
1.    प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2.    उ0नि0 रुद्रप्रताप सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3.    कां0 बृजपाल यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4.    का0 टीपू सुल्तान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5.    कां0 अभिमन्यु तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies