संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई विरार क्षेत्र में 100 प्रतिशत हुआ पहला कोरोना टीकाकरण
विरार : - वसई-विरार नगर निगम कोरोना टीकाकरण अभियान की पहली खुराक के 100 प्रतिशत तक पहुंच गया है. बुधवार शाम तक महानगर पालिका के सभी केंद्रों के आंकड़ों के मुताबिक पहली खुराक 100.1 फीसदी नागरिकों को दी गई. इसमें महानगर पालिका ने कुल आबादी के 11 लाख 59 हजार 430 नागरिकों को टीका दिया है। हालांकि दोनों टीका को मिलाकर 20 लाख 62 हजार 100 नागरिकों का टीकाकरण किया है और 158 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है। वसई-विरार शहर मनपा ने पिछले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया है। सरकार की ओर से टीकों की आपूर्ति नियमित होने के कारण महानगर पालिका ने केंद्र का विस्तार करते हुए नागरिकों को पहली और दूसरी खुराक उपलब्ध करायी. महानगर पालिका द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली खुराक 11 लाख 59 हजार 430 नागरिकों को दी गई। जबकि 9 लाख 2 हजार 670 नागरिकों को दूसरी खुराक दी गई है और 77.9 प्रतिशत नागरिकों को टीका लगाया गया है।
18 से 44 आयु वर्ग के कुल 10 लाख 80 हजार नागरिकों को टीका लगाया गया है और इसमें से 5 लाख 72 हजार 227 नागरिकों ने पहली खुराक ली है। 5 लाख 7 हजार 771 नागरिकों ने दूसरी खुराक ली है। कुल 26,084 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है और उनमें से 100 प्रतिशत ने पहली खुराक ले ली है। 12 हजार 596 सेवकों ने दूसरी खुराक ली है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 93 हजार 508 नागरिकों को टीका लगाया गया है और पहली खुराक 1 लाख 63 हजार 571 नागरिकों ने ली है, जबकि दूसरी खुराक 1 लाख 29 हजार 937 नागरिकों ने ली है. 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के कुल 6 लाख 30 हजार 963 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें से 3 लाख 92 हजार 671 नागरिकों ने पहली खुराक ली है। 2 लाख 38 हजार 292 नागरिकों ने दूसरी खुराक ली है। जबकि 2928 गर्भवती माताओं को पहला टीका लगाया गया है और 570 गर्भवती माताओं ने दूसरी खुराक ली है।