संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
संस्था ने किया मनपा डॉक्टर को स्मृति चिन्ह से गौरवान्वित
वसई ; - कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वाले 3 कोरोना योद्धाओं (डॉक्टर) को सम्मानित किया गया।
बाते दे कि, साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसम्बर 2021 को वसई विरार शहर महानगरपालिका श्री जीवदानीदेवी ( कोविड-सेंटर ) हॉस्पिटल की हेड ( इंचार्ज ) डॉ.मेरिना फिलिप्स व हॉस्पिटल के डॉ. निनाद घरत और डॉ गौरव वाघ को सलाम वसई सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर सलाम वसई सेवा संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी,बविआ नेता सत्यप्रकाश सिंह,आत्मनिर्भर ट्रस्ट के अध्यक्ष हितेश मेहता व समाजसेवी दिनेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।