संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज करेगा जूचंद्र अस्पताल : अस्पताल में हुआ 12 सफल डिलीवरी
वसई ; - वसई विरार शहर महानगरपालिका के जुचंद्र माता बाल संगोपन केंद्र में सिर्फ कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाओं का ही इलाज होगा।दिसंबर में, अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं सहित सभी सामान्य रोगियों का इलाज शुरू किया था,हालांकि, कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए एक बार फिर से कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज शुरू कर दिया गया है।जूचंद्र स्थित माता बाल संगोपन केंद्र में शुरू से ही महिलाओं और बच्चों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही थीं। अस्पताल जो केवल महिलाओं के लिए था, गर्भवती महिलाओं का इलाज, जन्म देने और बच्चों का इलाज कर रहा था।कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक यह कई महिलाओं और कोरोना प्रभावित महिलाओं के प्रसव को सफलतापूर्वक पार कर चुकी है। हालांकि, मरीजों की संख्या कम होने के कारण दिसंबर में नगर पालिका ने जुचन्द्र स्थित माता बाल संगोपन केंद्र में अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज शुरू किया था।हालांकि, अब चूंकि वसई विरार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए इस अस्पताल में फिर से केवल कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज शुरू किया गया है।कोरोना से संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज इसके पहले विविसीएमसी श्रीजीवदानी देवी कोविड हॉस्पिटल मे किया जा रहा था। जहां कई संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने नवजात शिशु को जन्म दी और जच्चा-बच्चा स्वस्थ होकर घर लौट आए।अस्पताल ने बताया कि जिन गर्भवती महिलाओं को कोरोना रोग हो गया है, उन्हें यहां भर्ती किया जाता था ,और उनके बच्चे को जन्म दिया जाता था, उक्त कोविड अस्पताल में 1 जनवरी से लेकर अबतक 40 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का एडमिशन किया गया, जिसमे 8 नार्मल डिलीवरी तथा 4 ऑपरेशन से सफल डिलीवरी कराया गया।कोरोना ग्रस्त गर्भवती महिलाओं का सफल प्रसूति करवाना यह कसौटी का कार्य था। कोड ; मनपा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि, हमारे स्टाफ ने इन महिलाओं के साथ बहुत ही कुशलता से व्यवहार किया और उनकी सुरक्षित प्रसूति करवाई है। आगे बताया कि, जो भी गर्भवती महिलाएं कोरोना से संक्रमित रहेगी ,उनका इलाज जुचंद्र माता बाल संगोपन केंद्र में किया जाएगा।