संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मनपा ने की नागरिकों से अपील , उठाएं योजनाओँ का लाभ
विरार : - वसई-विरार शहर महानगरपालिका ने महिला एवं बाल कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं की अपील की है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने मनपा क्षेत्र में गरीबों के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत विद्यावधनी शिक्षा योजना के तहत विधवा महिला के बच्चों, बेसहारा बच्चों, दिव्यांग एवं मूकबाधिर लड़के-लड़कियों, एचआईवी पॉजिटिव माता-पिता के बच्चों, उन महिलाओं के बच्चों जिनके पति बिस्तर पर पड़े हैं और अनाथ बच्चे हैं, को शैक्षिक सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही कोविड-19 में जिन माता-पिता का निधन हो गया है उनके बच्चों को शैक्षिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा, आधारमाया योजना के तहत कुष्ठ रोग से प्रभावित पुरुषों और महिलाओं, लड़कों और लड़कियों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र की एकल वरिष्ठ महिलाओं के जीवन निर्वाह के लिए मासिक सब्सिडी को देयता योजना के तहत त्वरित किया गया। मानसिक रूप से मंद बच्चों की देखभाल के लिए मासिक अनुदान सुखदायिनी योजना के तहत घर के मुखिया के 75 प्रतिशत या उससे अधिक उम्र के 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और सभी उम्र की लड़कियों और महिलाओं को मासिक अनुदान दिया जा रहा है। युवा पुरुष और महिलाएं वरिष्ठ पुरुषों के डायलिसिस उपचार के लिए जीवनदायिनी योजना के तहत, कैंसर से पीड़ित महिलाओं के इलाज के लिए प्रति शिपमेंट वित्तीय सहायता, मैमोग्राफी जांच और पैप स्मीयर जांच के लिए महिलाओं को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है। वरदायिनी योजना के तहत निराश्रित, विधवा बालिकाओं एवं बालिकाओं, जिनके माता-पिता अपंग होने के साथ-साथ दृष्टिहीन, विकलांग बालिकाएं एवं अनाथ/निराश्रित बालिकाएं हैं, उनके विवाह हेतु वित्तीय सहायता के साथ-साथ दत्तक ग्रहण योजना के अन्तर्गत बालक एवं बालिका को दत्तक ग्रहण करने की दशा में प्रोत्साहन वित्तीय सहायता मनपा द्वारा प्रदान की जाती है। साथ ही श्रमसाधना योजना के तहत 45% से 75% नेत्रहीन और विकलांग महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है और 18 से 21 वर्ष की आयु की अनाथ लड़कियों को आजीविका के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मनपा के महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग की इन योजनाओं के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि वसई विरार नगर निगम का महिला एवं बाल कल्याण विभाग मनपा क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंदों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील कर रहा है।